राजस्थान पॉवर गेलेरी ब्लॉग पर आपका स्वागत है। प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हल्कों की गॉशिप और अंदर की सूचनाएं आप तक पहुंचाने का प्रयास है। आपके पास भी यदि ऐसी कोई पुख्ता सुचना हो तो आप बिना किसी संकोच के मुझसे से शेयर कर सकते हैं, आप निशि्चंत रहें गोपनीयता बरकरार रहेगी। उम्मीद है आप इसमें हमारी मदद करेंगे।
Saturday, 17 January 2009
तेरह आईपीएस के तबादले
राज्य सरकार ने 16 जनवरी को एक आदेश जारी कर 11 पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा के 13 अफसरों के तबादले कर दिए.इनमें एस.एन.जैन को अतिरिक्त महानिदेशक रेलवे,आनंद कुमार श्रीवास्तव को एस.पी.ग्रामीण जयपुर, सी.बी.शर्मा को एस.पी.दक्षिण जयपुर, जी.एन.पुरोहित को एस.पी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर,विशाल बंसल को प्राचार्य आरपीटीसी जोधपुर,हवासिंह घुमारिया को एस.पी.सीआईडी(एसओजी) जयपुर, देवेन्द्रसिंह को एस.पी.सिरोही,रूपिन्दरसिंह को एस.पी.ग्रामीण कोटा, भूपेन्द्र साहू को एस.पी.शहर कोटा, राकेश सक्सेना को एस.पी.एसीबी अजमेर,अशोक नरूका को एस.पी.उत्तर जयपुर,एच.जी,राघवेन्द्र सुहासा को एस.पी.बीकानेर और गौरव श्रीवास्तव को एस.पी.झालावाड़ बनाया गया है,जबिक आर.पी. श्रीवास्तव को एपीओ कर दिया गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment