राजस्थान पॉवर गेलेरी ब्लॉग पर आपका स्वागत है। प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हल्कों की गॉशिप और अंदर की सूचनाएं आप तक पहुंचाने का प्रयास है। आपके पास भी यदि ऐसी कोई पुख्ता सुचना हो तो आप बिना किसी संकोच के मुझसे से शेयर कर सकते हैं, आप निशि्चंत रहें गोपनीयता बरकरार रहेगी। उम्मीद है आप इसमें हमारी मदद करेंगे।
Tuesday, 9 September 2008
ग्यारह आरएएस फिर बदले
राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों के फिर तबादले किए है.इनमें रामनिवास मीणा को परिवहन विभाग में अतिरिक्त आयुक्त, शिव कुमार अग्रवाल को महिला एवं बाल पोषाहार विभाग में अतिरिक्त निदेशक, हेमंत शेष को जल संसाधन विभाग में उप सचिव, महेन्द्र सोनी को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग में उप सचिव, दुर्गा जोशी को जेडीए में भूमि अवाप्ति अधिकारी, महेन्द्रसिंह को आवासन मंडल जयपुर में सचिव, बद्रीनारायण को राजस्व विभाग में उप सचिव, प्रकाशचंद पवन को कोटा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, राजेन्द्र विजय को जेडीए में उपायुक्त, हेमंत कुमार सेठ को जोधपुर में सहायक भू प्रबंध अधिकारी और सुनीता डागा को सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर में प्रोटोकॉल अधिकारी लगाया गया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
i would say excellent efforts to bring adm. news on one place. i expect in future ur blog will be most readable and reliable for adm. news . carry on........
what happen to promotions of ras to ias ?
Post a Comment